उत्तर भारत के तमाम इलाके ठंड की चपेट में है और राजधानी Delhiभी कड़ाके की ठंड से लोगों को परेशान कर रही है। दिन में थोड़ी धूप राहत जरूर दे रही है लेकिन सुबह शाम की ठिठुरन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच खबर Weather Department ने दी है जिस से थोड़ी राहत की उम्मीद है ।मौसम विभाग ने कहा है 5 से 9 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है जिससे सर्दी में थोड़ी राहत मिल सकती है हालांकि पूरी तरह से अनुमान है।